Posts

Showing posts from July, 2020

New National Education Policy under PM Modi in 2020.

We all are aware enough about our education policy that how it is not satisfying the education in right direction. Not the whole area in our education system is lagging but there are few sector in our education system where our Professors, teachers and education minister with their member have to focus and try to improve those lagging sector. Students as well as teachers are also in need of  new education policy and they are eagerly waiting for that moment when someone talk about the education system which are going in India. But finally that moment came when new National Education Policy has came in 2020.  These are the highlights of that new policy: 1) 10+2 board structure is dropped. 2) New school structure will be 5+3+3+4. 3) Upto 5  pre school, 6 to 8 Mid School, 8 to 11 High School , 12 onwards Graduation. 4) Any Degree will be 4 years. 5) 6th std onwards vocational courses available. 6) From 8th to 11 students can choose subjects.  7) All graduation course wil...

कोरोना काल में आप क्या ले सकते है क्या आप को पता है ?

Image
ज्यादा सोचिए मत आपने जो भी पढ़ा सही पढ़ा। कृपया आगे बने रहिए। सही पढ़ा आपने की हम इस कॉरोना महामारी के दौरान बहुत कुछ ऐसी चीज प्राप्त कर सकते है जिससे हमें आने वाले समय में काफी तरक्की और खुशियों का अनुभव हो सकता है।  हां हम यह मानते है कि आप को इस महामारी के दौरान काफी मुसीबतों का सामना करना पढ़ा जो आपने कभी सोचा भी नहीं था। कई लोगो ने तो अपने करीबियों को खोया, कई लोगो ने अपना व्यापार खोया, और भी कई और तरीके से लोगो ने कुछ न कुछ तो खोया जिसका उनको सारी उम्र मलाल रहेगा। पर यह सब हमारे हाथ में नहीं था इसीलिए हम एक कतपुटली की तरह सिर्फ नाचते रह गए। पर अब हमें उस परिस्थिति को सोच सोच के रोना या चिंतन करके कुछ लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसीलिए में आपको कुछ ऐसी बातों को बताने जा रहा हूं जिसे पड़कर अगर आप अपने जीवन में उतारने की कोशिश करे तो सायाद कुछ सही दिशा में बदलाव आपको देखने मिले। १) परिस्थितियों का ज्ञान: कभी - कभी हमें परिस्थितियों के बारे में पता ना होने के कारण हमसे कई बार लोगो को समझने में भूल हो जाती। ऐसे समय हमें धीरज से काम लेना चाहिए। हमें परिस्थितियों  को देख कर सोच स...

World record ODI score by India in WCC2.

Image
Many lovers of different games on Mobile have shown their capability on their respective favourite game. Like someone are special in Pubg, Free Fire, Clash of Clan, Asphalt, and Wcc2 and many other games. I also like to play games which are based on sports, action and athlete. The most loved games for me is WCC 2 and Chess after it Wrestling Revolution 3d and Clash of Clan. The reason behind this game is that I also have a lot of interest in playing physical games like Cricket, Kabaddi and Chess. Here, I'm going to talk about my all time favourite mobile game that is WCC2. l have spent lot of time on playing this game and win approximately all the tournaments and also all the series and every match with a great difference against my opposition team. Here, I'm going to show you my best score in ODIs in WCC2 against New Zealand. After seeing it, you will get shocked.  I hope that someone will better than this will show me their scorecard. I will waiting for that Great Person who ...

श्रीमद् भागवत गीता के महान विचार - 6

Image
क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो? किससे व्यर्थ डरते हो? कौन तुम्हें मार सक्ता है? अात्मा ना पैदा होती है न मरती है। ~ भगवान श्री कृष्ण परिवर्तन संसार का नियम है। जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है। एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो। मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा अपना-पराया मन से मिटा दो फिर सब तुम्हारा है तुम सबके हो। ~ भगवान श्री कृष्ण न यह शरीर तुम्हारा है न तुम शरीर के हो। यह अग्नि, जल वायु पृथ्वी अाकाश से बना है अौर इसी में मिल जायेगा। परन्तु अात्मा स्थिर है - फिर तुम क्या हो? ~ भगवान श्री कृष्ण इसलिए हे पार्थ! इन यज्ञ दान और तपरूप कर्मों को तथा और भी सम्पूर्ण कर्तव्यकर्मों को आसक्ति और फलों का त्याग करके अवश्य करना चाहिए यह मेरा निश्चय किया हुआ उत्तम मत है ~ भगवान श्री कृष्ण क्योंकि शरीरधारी किसी भी मनुष्य द्वारा सम्पूर्णता से सब कर्मों का त्याग किया जाना शक्य नहीं है इसलिए जो कर्मफल त्यागी है वही त्यागी है- यह कहा जाता है ~ भगवान श्री कृष्ण ज्ञाता (जानने वाले का नाम 'ज्ञाता' है। ज्ञान (जिसके द्वारा जाना जाए, उसका नाम 'ज्ञान...

IITIANS who became politicians

Image

श्रीमद् भागवत गीता के महान विचार -5

Image
मैं उन्हें ज्ञान देता हूँ जो सदा मुझसे जुड़े रहते हैं और जो मुझसे प्रेम करते हैं। ~ भगवान श्री कृष्ण मेरी कृपा से कोई  सभी कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए भी बस मेरी शरण में आकर अनंत अविनाशी निवास को प्राप्त करता है। ~ भगवान श्री कृष्ण बुद्धिमान व्यक्ति कामुक सुख में आनंद नहीं लेता। ~ भगवान श्री कृष्ण मैं धरती की मधुर सुगंध हूँ. मैं अग्नि की ऊष्मा हूँ, सभी जीवित प्राणियों का जीवन और सन्यासियों का आत्मसंयम हूँ। ~ भगवान श्री कृष्ण वह जो वास्तविकता में मेरे उत्कृष्ट जन्म और गतिविधियों को समझता है, वह शरीर त्यागने के बाद पुनः जन्म नहीं लेता और मेरे धाम को प्राप्त होता है। ~ भगवान श्री कृष्ण वह जो मृत्यु के समय मुझे स्मरण करते हुए अपना शरीर त्यागता है, वह मेरे धाम को प्राप्त होता है. इसमें कोई शंशय नहीं है। ~ भगवान श्री कृष्ण खाली हाथ अाए अौर खाली हाथ चले। जो अाज तुम्हारा है कल अौर किसी का था परसों किसी अौर का होगा। इसीलिए जो कुछ भी तू करता है उसे भगवान के अर्पण करता चल। ~ भगवान श्री कृष्ण क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो? किससे व्यर्थ डरते हो? कौन तुम्हें मार सक्ता है? अात्मा ना पैदा होती ह...

नाग पंचमी ( Naag Panchmi )

Image
नाग पंचमी   हिन्दुओं  का एक प्रमुख  त्योहार  है।  हिन्दू   पंचांग  के अनुसार  सावन  माह की  शुक्ल पक्ष  के  पंचमी  को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन  नाग  देवता या  सर्प  की पूजा की जाती है और उन्हें  दूध  से स्नान कराया जाता है। लेकिन कहीं-कहीं दूध पिलाने की परम्परा चल पड़ी है। नाग को दूध पिलाने से पाचन नहीं हो पाने या प्रत्यूर्जता से उनकी मृत्यु हो जाती है। शास्त्रों में नागों को दूध पिलाने को नहीं बल्कि दूध से स्नान कराने को कहा गया है।इस दिन अष्टनागों की पूजा की जाती है आ ज के पावन पर्व पर वाराणसी (काशी) में नाग कुआँ नामक स्थान पर बहुत बड़ा मेला लगता है , किंवदन्ति है कि इस स्थान पर तक्षक गरूड़ जी के भय से बालक रूप में काशी संस्कृत की शिक्षा लेने हेतु आये, परन्तु गरूड़ जी को इसकी जानकारी हो गयी,और उन्होंने   तक्षक   पर हमला कर दिया, परन्तु अपने गुरू जी के प्रभाव से गरूड़ जी ने तक्षक नाग को अभय दान कर दिया, उसी समय से यहाँ नाग पंचमी के दिन से यहाँ नाग पूजा की जाती है,य...

भारत में बैंकिंग ( Banking in India)

बैंक (Bank) उस वित्तीय संस्था को कहते हैं जो जनता से धनराशि जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करती है। लोग अपनी अपनी बचत राशि को सुरक्षा की दृष्टि से अथवा ब्याज कमाने के हेतु इन संस्थाओं में जमा करते और आवश्यकतानुसार समय समय पर निकालते रहते हैं।। भारत में बैंकों के प्रकार | Types Of Banks In India In Hindi आर्थिक विकास की बढ़ती गति के साथ मुद्रा और ऋण की आवश्यकता में भी वृद्धि हुई. इस कारण बैंक के कई प्रकार (types of bank) विकसित हुए तथा बैंकों में भी विशिष्टीकरण की प्रक्रिया आरम्भ हुई, परिणामस्वरूप कुछ विशिष्ट कार्यों के लिए साख एवं अन्य सुविधा प्रदान करने हेतु विविध प्रकार के ऋण (BANK LOAN) एवं अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रकार के बैंकों की स्थापना की गई. कार्यप्रकृति के आधार पर भारत में बैंकों के प्रकार निम्नलिखित है.। भारत में 10 बैंक के प्रकार केन्द्रीय बैंक (central bank of india)-  प्रत्येक देश के बैंकिंग ढाँचे में सर्वोच्च संस्था के रूप में केन्द्रीय बैंक होता है. यह बैंक साख का नियमन एवं नियंत्रण, देश की बैंकिंग व्यवस्था पर प्रभावी नियन्त्रण नोट निर्गमन तथा सरका...

गरीबी (Poverty)

गरीबी का अर्थ है वह स्थिती जब किसी व्‍यक्ति को जीवन की निम्नतम आधार भूत जरूरत- भोजन, वस्त्र, एवं आवास भी उपलब्‍ध नहीं हो पाते । मनुष्य जब बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति की स्थिती में नहीं होता तब उसे गरीब की श्रेणी में गिना जाता है। विकासशील देशों के संबंध में पहला वैश्विक गरीबी अनुमान वर्ल्‍ड डेवलपमेंन्‍ट रिपोर्ट 1990ई में मिलता है। वर्ल्‍ड डेवलपमेंन्‍ट रिपोर्ट में गरीबी को परिभाषित करते हुए कहा है कि गरीबी निम्नतम जीवनयापन स्‍तर करने की असमर्थता है, यानी जब निम्नतम जीवनयापन-स्‍तर भी प्राप्‍त नहीं किया जा सके तब उस स्थिती को गरीबी कहते है। सेद्धान्तिक रूप में गरीबी की माप करने के लिए सापेक्षित एवं निरपेक्ष प्रतिमानों का प्रयोग करते है। 1. सापेक्ष गरीबी :  सापेक्ष गरीबी यह स्पष्ट करती है कि विभिन्‍न आय वर्गों के बीच कितनी विषमता है। प्राय: इसे मापने की दो विधियां है। a. लॉरेंज वक्र b. गिनी गुणांक नोट : लॉरेंज वक्र जितनी ही पूर्ण समता रेखा के पास होगी, आय की विषमता उतनी ही कम होगी। लॉरेंज वक्र तथा गिनी गुणांक आय की विषमता की माप से संबंधित है, आय की विषमता को प्रतिव्‍यक्ति आय या कुजन...

भारत में कृषि ( Agriculture in India)

भारत में कृषि भारत एक कृषि प्रधान देश है क्योंकि आज भी भारत के कुल श्रम शक्ति का 54% भाग कृषि क्षेत्र में रोजगार पाता है। भारत में कुल 15 कृषि जलवायुवीक प्रदेश पाए जाते हैं। हर पौधा एक विशिष्ट जलवायु दशा में ही अपना विकास कर सकता है यही कारण है कि भारत में तीन प्रकार की फसल ऋतुएँ पाई जाती हैं। 1- खरीफ फसल खरीफ फसल मुख्य रूप से मानसून काल की फसल है। जून-जुलाई में बोया जाता है और अक्टूबर में काट लिया जाता है। धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, – खाधान्न मूंग, उड़द, सोयाबीन, लोबिया – दलहन सोयाबीन, मूंगफली, सूरजमुखी, तील, अंडी, कपास तंबाकू – तिलहन सोयाबीन दलहन एवं तिलहन दोनों की श्रेणी में आता है। 2- रबी फसल शीत ऋतु की फसल – Oct – nov मैं बोला जाता है और apr – may में काटा जाता है। खाद्यान – गेहूँ, जौ दलहन – मटर, चना, अरहर, मसूर तिलहन – सरसों नकदी फसल – गन्ना, बरसीम – मवेशियों का चारा 3 - जायद फसल रबी और खरीफ के बीच का मौसम ग्रीष्म ऋतु की फसल पानी की कमी अर्थात आर्द्रता की कमी हो जाती हैं जिसके कारण ऐसी फसलें उगती हैं जो अपने अंदर लंबे समय तक नमी धारण कर सके। खरबूजा, तरबूज, खीरा, ककड़ी मूंग, उड़द अर्...

राष्ट्रीय आयः(national income )

राष्ट्रीय आयः(national income ) राष्ट्रीय आय किसी देश की ओर से एक साल में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं की कीमत (प्राप्ती) होती है। जितनी ज्यादा राष्ट्रीय आय होगी उसी अनुसार किसी भी अर्थव्यवस्था या देश का विकास आगे बढ़ता है। राष्ट्रीय आय के आंकड़ों से यह जाना जा सकता है कि किसी देश का विकास कितनी तेजी बढ़ रहा है। राष्ट्रीय आय की माप का अनुमान 1868 में दादाभाई नौरोजी में प्रकाशित किया। इन्होंने अपनी पुस्तक 'The poverty and Un- British Rule in India' में भारत की राष्ट्रीय आय 340 करोड रुपए और प्रति व्यक्ति आय ₹20 बताया था। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात केंद्रीय सरकार ने 4 अगस्त 1949 ईस्वी में एक राष्ट्रीय आय समिति की नियुक्ति की और इसके अध्यक्ष प्रोफेसर पी सी महालनोविस को नियुक्त किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 1949 में गठित राष्ट्रीय आय समिति ने प्रति व्यक्ति आय 246.9 रूपय का अनुमान लगाया। केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) से सम्बंधित मुख्य तथ्य केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (सीएसओ) भारत में सांख्यिकीय गतिविधियों के समन्वय एवं सांख्यिकीय मानकों के विकास एवं अनुरक्षण हेतु उत्तरदायी...

जमा बीमा (deposit insurance)

जमा बीमा  (deposit insurance)  क्या होती है? जमा बीमा में ग्राहक द्वारा जमा की गई धनराशि पर बीमा का प्रावधान होता है और इसके लिए कुछ प्रीमियम लिया जाता है. किसी बैंक के डूब जाने पर ग्राहकों के द्वारा जमा राशि को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक के अधीन एक निगम की स्थापना की है जिसका नाम  जमा बीमा एवं ऋण प्रतिभूति निगम ( Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation – DICGC)  है. जमा बीमा होने पर बैंक प्रत्येक वर्ष जमा राशि के 001% अंश की समतुल्य राशि DICGC को भुगतान करेगा. बैंक के डूबने पर जमाकर्ताओं की धनराशि का क्या होगा? जब कोई बैंक डूबता है तो जमाकर्ताओं को अधिकार है कि वे DICGC से प्रति व्यक्ति एक लाख रु. का बीमा प्राप्त कर सकते हैं. इस एक लाख रु. की बीमा राशि में मूल और ब्याज दोनों शामिल होंगे. किसी जमाकर्ता के द्वारा बैंक के विविध खातों, जैसे – बचत, चालू, सावधि, आवर्ति खाते, में जमा मूल राशि और उस पर मिलने वाला ब्याज दोनों एक लाख रु. की बीमा की सीमा के अन्दर होगा. डूबे हुए बैंक से जमाकर्ता अपनी धनराशि का दावा का कैसे करते हैं? DICGC जमाकर्...

Payment Bank से सम्बंधित सभी जानकारियाँ Concept and Features

Image
2015 वर्ष के अगस्त महीने में RBI ने 11 संस्थाओं को पेमेंट बैंक (Payment Bank) के लिए सैधांतिक मंजूरी दी थी जिसमें बड़े-बड़े नाम थे- रिलायंस इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला, टेक महिंद्रा इत्यादि. आज हम पेमेंट बैंक है क्या उसके विषय में चर्चा करेंगे. 2013 में  नचिकेत मोर (Nachiket Mor)  जो स्वयं RBI के बोर्ड मेम्बर थे, उन्होंने small business और low income households वालों को बढ़ावा देने के लिए एक कमिटी बनायी थी जिसमें payment banks बनाने की सिफारिश भी की गयी थी. Payment Banks का concept /meaning पहले से चले आ रहे Pre-Paid Instrument Providers (PPI) जैसा था मगर इन दोनों में कुछ अंतर भी थे. PPI और Payment Bank के अंतर्गत:- १. आप उन्हें पैसा देते हैं. २. बदले में आपको वे “digital wallet” की सुविधा देते हैं जो आपके मोबाइल में एक app के अंतर्गत होता है. ३. आप digital wallet का प्रयोग विभिन्न payment के लिए कर सकते हैं जैसे दावा खरीदने, बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल, मोबाइल रिचार्ज आदि के लिए.   PPI में जो limitations थे उन्हीं को हटाने के लिए 2013 में Nachiket Mor Committe बनायी गयी थ...

The Uzbekistan Govt. Will Pay You $3,000 If You Travel To The Country & Get Covid-19

Image
Uzbekistan is a Central Asian nation and former Soviet republic. It's known for its mosques, mausoleums and other sites linked to the Silk Road, the ancient trade route between China and the Mediterranean. In this great pandemic time, the government of Uzbekistan has announced a unique plan that will see visitors paid $3,000 if they contract Covid-19 while in the country. “We want to reassure tourists they can come to Uzbekistan,” explains Sophie Ibbotson, Uzbekistan’s official tourism ambassador to the UK. “The government is so confident that the new safety and hygiene measures being implemented across the tourism sector will protect tourists from Covid-19, that the president is prepared to put money where his mouth is: if you get Covid-19 on holiday in Uzbekistan, we will compensate you.” The 3,000 US dollars compensation payout is subject to certain conditions, however. Any tourists who happen to come down with Covid-19 will need to have been travelling with a local tour guide, ...

श्रीमद् भागवत गीता के महान विचार - 4

Image
वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है और “मैं” और “मेरा” की लालसा और भावना से मुक्त हो जाता है उसे शांती प्राप्त होती है। ~ भगवान श्री कृष्ण मेरे लिए ना कोई घृणित है ना प्रिय. किन्तु जो व्यक्ति भक्ति के साथ मेरी पूजा करते हैं, वो मेरे साथ हैं और मैं भी उनके साथ हूँ। ~ भगवान श्री कृष्ण जो इस लोक में अपने काम की सफलता की कामना रखते हैं वे देवताओं का पूजन  करें। ~ भगवान श्री कृष्ण बुरे कर्म करने वाले, सबसे नीच व्यक्ति जो राक्षसी प्रवित्तियों से जुड़े हुए हैं, और जिनकी बुद्धि माया ने हर ली है वो मेरी पूजा या मुझे पाने का प्रयास नहीं करते। ~ भगवान श्री कृष्ण हे अर्जुन!, मैं भूत, वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को जानता हूँ, किन्तु वास्तविकता में कोई मुझे नहीं जानता। ~ भगवान श्री कृष्ण स्वर्ग प्राप्त करने और वहां कई वर्षों तक वास करने के पश्चात एक असफल योगी का पुन:  एक पवित्र और समृद्ध कुटुंब में जन्म होता है। ~ भगवान श्री कृष्ण केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है। ~ भगवान श्री कृष्ण मैं सभी प्राणियों के ह्रदय में विद्यमान हूँ। ~ भगवान श्री कृष्ण ऐसा कुछ भी नहीं, चेतन या अचेतन, ज...

श्रीमद् भागवत गीता के महान विचार -3

Image
प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के किसी और पर निर्भर नहीं करता। ~ भगवान श्री कृष्ण सन्निहित आत्मा के अन्नत का अस्तित्व हैं, अविनाशी और अन्नत हैं, केवल भौतिक शरीर तथ्यात्मक रूप से खराब है, इसलिए हे अर्जुन लड़ते रहो। ~ भगवान श्री कृष्ण भगवान प्रत्येक वस्तु में है और सबके ऊपर भी। ~ भगवान श्री कृष्ण अपने कर्म पर अपना दिल लगाए, ना की उसके फल पर। ~ भगवान श्री कृष्ण सभी कार्य ध्यान से करो, करुणा द्वारा निर्देशित किए हुवे। ~ भगवान श्री कृष्ण तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नहीं हैं, और फिर भी ज्ञान की बाते करते हो.बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं। ~ भगवान श्री कृष्ण कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं। ~ भगवान श्री कृष्ण कर्म योग वास्तव में एक परम रहस्य है। ~ भगवान श्री कृष्ण इंद्रियों की दुनिया मे कल्पना सुखो की शुरुआत हैं और अंत भी जो दुख को जन्म देता हैं, हे अर्जुन। ~ भगवान श्री कृष्ण यद्द्यापी मैं इस तंत्र का रचयिता हूँ, लेकिन सभी को यह ज्ञात होना चाहिए कि मैं कुछ नहीं करता और मैं अनंत हूँ। ~ भगवान श्री कृष्ण ज...

Updated news of Covid - 19

Coronavirus has now  spread to over 216 countries, with cases of infection crossing 14 million worldwide, including more than 6 lakh deaths. While initially animal-to-person spread of the disease was suspected, by January, person-to-person spread of the virus was reported around the world. In the first week of March, the World Health Organization (WHO) declared Covid-19 a pandemic , triggering unprecedented national lockdowns, upending economies and stretching healthcare systems to the brink. Updated lists of symptoms of Covid-19: Till now, 12 symptoms of the virus have been identified by the US health protection agency Centers for Disease Control and Prevention (CDC). Last month, the agency included congestion or runny nose, nausea, and diarrhoea as possible indicators of the infection. The list already included the fever,  cough, shortness of breath, fatigue, muscle or body aches, headache, new loss of taste or smell and sore throat. They may appear 2 to 14 days after exposu...